Udhampur: अब खुले में कूड़ा फैंकना पड़ेगा भारी, नगर परिषद कर रही ये खास इंतेजाम

3/23/2024 5:46:15 PM

उधमपुर: जम्मू के उधमपुर में अब खुले में कूड़ा फैंकने वालों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि जिला नगर परिषद ने खुले में कूड़ा फैंकने वालों के खिलाफ सी.सी.टी.वी. लगाने की योजना बनाई है। जिले के कई स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे, जो कोई व्यक्ति खुले में कूड़ा फैंकेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

ये भी पढ़ेंः- Srinagar Tulip Garden:आम लोगों के लिए खुल चुका है एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, तो आप कब आ रहे हैं श्रीनगर

गौरतलब है कि उधमपुर शहर में गंदगी की समस्या को लेकर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, एक तो कूड़े के ढेर दूसरा उन पर पशुओं का मंडराना आने-जाने वालों के लिए भारी दिक्कत पेश करता है। कूड़े से उठने वाली बदबू के चलते वहां से मुंह पर रुमाल रखकर निकलना पड़ता है। 

नगर परिषद की ओर से एक प्लान तैयार किया जा रहा है। शहर के हरेक वार्ड में तैनात सफाई कर्मचारी की एक नेम प्लेट विद नंबर लगाकर सार्वजनिक रखी जाएगी। ताकि अगर वार्ड में सफाई कर्मचारी नहीं आता है या फिर कहीं पर गंदगी की समस्या है तो उसे तुरंत फोन करके दूर किया जा सके। सी.सी.टी.वी. कैमरे के लिए इंजीनियर विंग जल्द ही सर्वे का काम शुरू कर रही है।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News