Punjab व Jammu के रूटों पर फिर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, 1 दिसम्बर से सेवाएं शुरू
Thursday, Nov 27, 2025-06:58 PM (IST)
जम्मू (मगोत्रा): उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में पिछले कुछ महीने पहले हुई लगातार बारिश व जलभराव के कारण कई ट्रेनौं को रद्द करना पड़ा था तथा कुछ को उनके गंतव्य से पहले ही टर्मिनेट करना पड़ा था। परंतु मंडल के अधिकारीयों द्वारा समय-समय पर विभिन्न खंडों का जायजा लेने और ट्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए, समय समय पर ट्रेनों को पुन: संचालित किया जा रहा है। इस कड़ी में कुछ ट्रेनों को 7वें फेस में पुन: परिचालन जम्मू मंडल से शुरू होने जा रहा है।
जिसका विवरण इस प्रकार है:-
- ट्रेन संख्या 14662, जम्मूतवी - बाड़मेर, इस ट्रेन का पुन: संचालन 01/12/2025 से किया जा रहा है।
- ट्रेन संख्या 74907 पठानकोट - शहीद कैप्टन तुषार महाजन जिसका का पुन: संचालन 01/12/25 से किया जा रहा है।
इन ट्रेनों के संचालन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा और निरंतरता सुनिश्चित होने के बाद इन ट्रेनों का पुन: संचालन किया जा रहा है, यह ट्रेनें सातवें फेस में चलाई जा रही हैं। इससे पहले भी छह फेसो ट्रेनों का पुन: संचालन किया गया था। आगे भी मंडल में ट्रेनों का रेल परिचालन धीरे- धीरे सामान्य किया जा रहा है । किसी भी असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को सलाह दी जाती है, कि पहले उत्तर रेलवे की वेबसाइट या संबंधित हेल्पलाइन नम्बरों पर ट्रेन शेड्यूल की जांच अवश्य कर लें ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
