Spa Centre गोलीकांड में हैरानीजनक खुलासा, Punjab सहित मुबंई की 3 युवतियों पर हुई थी Firing
Saturday, Sep 20, 2025-03:44 PM (IST)

जम्मू : जम्मू के स्पा सैंटर में हुए गोलीकांड में बड़ा खुलासा हुआ है, जोकि बेहन हैरान करने वाला है। छन्नी पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार सैनिक कालोनी में स्थित किराए के कमरे में चलाए जा रहे एक स्पॉ/फिजियोथैरेपी सैंटर में अज्ञात हमलावर द्वारा किए गए गोलीकांड में एक युवती की मौत हो गई थी। हैरतअंगेत बात यह है कि मामला पुराना है, परन्तु इस बारे में किसी को भी कोई भनक नहीं लगी और न ही पुलिस ने यह बात बाहर आने दी।
मिली जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को एक अज्ञात हमलावर ने छन्नी में स्थित स्पॉ सैंटर में घुस कर 3 युवतियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीकांड में एक युवती की मौत हो गई जबकि 2 का उपचार जारी है। मृतका के परिजनों ने भी मामले को छुपाने का प्रयास किया और शव को बिना पोस्टमार्टम के ले जाने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस को मामले में संदेह हुआ। हालांकि जी.एम.सी. अस्पताल में युवती के शव को पहुंचाने के बाद एम.एल.सी. में लिखा गया कि युवती की मौत एक निजी अस्पताल में सर्जरी के दौरान हुई है। जिसके बाद पुलिस ने डाक्टरों के बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया। सूत्रों की मानें तो गोलीकांड को सड़क दुर्घटना के मामले में भी तबदील करने का प्रयास किया गया। मृतका मुंबई की रहने वाली बताई जा रही है, उसकी बहन भी गोली लगने के कारण घायल हुई है जबकि तीसरी युवती पंजाब की रहने वाली बताई जा रही है।
इस सारे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो अधिकारी मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और इसकी गाज संबंधित पुलिस कर्मियों पर भी गिर चुकी है। पुलिस विभाग ने एक SHO सहित 2 अधिकारियों को सस्पैंड कर दिया है।
Spa Centre में नहीं चली गोली : स्पॉ सैंटर एसोसिएशन
आल जे.एंड के. स्पॉ सैंटर एसोसिएशन द्वारा इस बारे में अपनी बात रखने के लिए पत्रकार वार्ता की। उनका साफ तौर पर कहना था कि किसी भी स्पॉ सैंटर में गोली चलने की बात उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि स्पा सैंटर को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। अगर किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी है, तो वह उनसे सांझा करे। उन्होंने कहा कि स्पॉ सैंटर्स की आड़ में कुछ लोग गलत काम कर रहें, जिनकी हम निंदा करते हैं। समय-समय पर वह पुलिस का सहयोग कर इस गंदगी को समाज से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच में जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त जम्मू में चल रहे जितने स्पॉ सैंटर हैं, उनकी वैरीफिकेशन होनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here