Maa Vaishno Devi: नवरात्रों पर यात्रा होगी और भी आसान, Shrine Board ने किया नया इंतजाम, पढे़ं...

Friday, Sep 19, 2025-05:04 PM (IST)

कटड़ा  (अमित शर्मा )  :   22 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग पर हैल्प डैस्क का भी निर्माण किया जा रहा है। श्राइन बोर्ड के CEO सचिन कुमार वैश्य ने बताया कि श्राइन बोर्ड का प्रयास रहेगा कि श्रद्धालुओं को पिछले नवरात्रों से भी अधिक सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग सहित भवन पर हैल्प डैस्क का भी निर्माण किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वयं सेवक दल भी तैनात किए जा रहे हैं, जो एक अलग पोशाक पहने हुए श्रद्धालुओं की मदद के लिए यात्रा मार्ग पर तैनात रहेंगे।

उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी वैष्णो देवी भवन को रंग-बिरंगी लाइटों सहित देसी- विदेशी फूलों से सजाया जा रहा है। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले पड़ाव जैसे अर्द्धकुंवारी, दक्षिणी डियोड़ी जैसे प्रमुख स्थलों को भी सजाया जाएगा। वहीं CEO ने कहा कि नवरात्रों को देखते हुए यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को भी अधिक कड़ा किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News