पठानकोट में BSF व पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, Heroin बरामद

Sunday, Nov 16, 2025-07:39 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) :  विशेष खुफिया सूचना के आधार पर BSF जम्मू और पंजाब पुलिस ने रविवार दोपहर पठानकोट जिले के बामियाल क्षेत्र के कोहलियां गांव में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। जानकारी मिली थी कि स्थानीय निवासी श्रुति सिंह (33), पुत्र अमी चंद, अपने घर में नशीले पदार्थ छिपाकर रखे हुए हैं।

 एक संयुक्त अभियान की योजना बनाई गई। इसके पश्चात बीएसएफ जम्मू के जवानों तथा पंजाब पुलिस के कर्मियों ने गांव कोल्हियां (बमियाल) स्थित संदिग्ध के घर की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान लगभग 80 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। आरोपी श्रुति सिंह को बरामद नशीले पदार्थ सहित पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है, और उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा रही है। बीएसएफ सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने हेतु अन्य एजेंसियों के साथ समन्वयपूर्वक कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए