झिड़ी मेला स्थल की सफाई में मिले Punjab के श्रद्धालुओं के Documents... असली मालिक तुरंत करें संपर्क

Wednesday, Nov 26, 2025-08:07 PM (IST)

जम्मू  (रोशनी) :  प्रसिद्ध झिड़ी मेला जो हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचता है, इस बार भी भारी भीड़ के साथ सम्पन्न हुआ। मेले के समापन बाद सफाई और सामान हटाते समय प्रशासन को एक लिफाफा मिला है जिसमें कई लोगों के जरूरी डॉक्यूमैंट, नकदी, ए.टी.एम. कार्ड और चाबी थी। इस मामले में झिड़ी मेला सचिव राम दिता शर्मा ने ‘पंजाब केसरी’ को बताया कि मेला खत्म होने के बाद जब प्रशासन द्वारा सामान समेटा जा रहा था तब उन्हें एक लिफाफा मिला। जब उसे खोला तो उसमें पंजाब राज्य के कुछ लोगों के महत्वपूर्ण दस्तावेज, ए.टी.एम. कार्ड, चाबी और कुछ नकद राशि भी मौजूद थी।

ये चीजें किसी के लिए बहुत कीमती हैं, इसलिए प्रशासन द्वारा तुरंत इसकी सूचना सार्वजनिक करने का फैसला किया। शर्मा ने बताया कि जिन लोगों का सामान खोया है, वे अपना वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आई.डी. आदि) दिखाकर जम्मू के मढ़ में स्थित एस.डी.एम. कार्यालय से अपना सामान ले सकते हैं।

इसके अलावा वे इस नंबर 94198-28955 पर भी सीधे संपर्क कर सकते हैं। मेला सचिव ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि ये कीमती दस्तावेज और सामान सही व्यक्ति तक सुरक्षित पहुंचे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News