Delhi Blast: डॉ. उमर की भाभी का सामने आया बयान, पुलिस को मिले अहम सुराग
Tuesday, Nov 11, 2025-02:27 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : दिल्ली में सोमवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके के बाद जांच एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस सिलसिले में पुलिस ने कथित आरोपी डॉ. उमर की भाभी से पूछताछ की है। डॉ. उमर कथित तौर पर उस हुंडई i20 कार को चला रहे थे जिसका इस्तेमाल सोमवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र के पास हुए विस्फोट में किया गया था, जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि वह पुलवामा के कोइल गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने मंगलवार को संदिग्ध व्यक्ति की मां को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में डीएनए परीक्षण के लिए बुलाया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "हम आरोपी की माँ को डीएनए नमूने लेने के लिए ले गए हैं ताकि विस्फोट स्थल पर मिले पुर्जों से उनका मिलान किया जा सके।"
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में शामिल कार की खरीद-फरोख्त से जुड़े तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आप यह भी देख सकते हैं कि डॉ. उमर की भाभी क्या कहती है-
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
