RBI Digital Rules: 2026 से बदलने जा रहे बैंकिंग के नियम, आम आदमी को क्या होंगे फायदे, जानें ...

Thursday, Dec 04, 2025-07:20 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर :   भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए नए नियम जारी किए हैं, जो 1 जनवरी 2026 से लागू होंगे। पिछले कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं कि बैंक ग्राहकों को ज़बरदस्ती ऐप डाउनलोड करवा रहे हैं, इसलिए RBI ने इस “फोर्स्ड डिजिटल बैंकिंग” पर रोक लगाने के लिए कड़े दिशा-निर्देश बनाए हैं। ये नियम सिर्फ बैंकों पर लागू होंगे, लेकिन अगर बैंक कोई डिजिटल सेवा फिनटेक या थर्ड-पार्टी से कराता है, तो उन्हें भी नियम मानने होंगे। 

लेन-देन वाली डिजिटल सेवाएं शुरू करने से पहले अब बैंकों को RBI से अनुमति लेनी होगी और साइबर सुरक्षा व आईटी सिस्टम मजबूत करना होगा। ग्राहक की अनुमति के बिना कोई डिजिटल सेवा शुरू/बंद नहीं की जा सकेगी, न ही लॉगिन के बाद बिना इजाजत तीसरे पक्ष के उत्पाद दिखाए जाएंगे। हर लेन-देन पर SMS/ईमेल अलर्ट भेजना अनिवार्य होगा। नए नियमों से ग्राहकों पर ज़ोर जबरदस्ती नहीं होगी, ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य नहीं रहेगा और बैंक सभी जानकारी सरल भाषा में देंगे, जिससे डिजिटल बैंकिंग पहले से ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News