Punjab व Jammu सहित कई रूट की 16  ट्रेनें 2 महीने के लिए हुईं रद्द, देखें लिस्ट

Sunday, Oct 05, 2025-06:09 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क :  भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने ठंड के मौसम में बढ़ते कोहरे और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कुल 16 ट्रेनें रद्द कर दिया है, जबकि 8 जोड़ी ट्रेनों के चलने का समय कम कर दिया है। बता दें कि सर्दियों में पड़ने वाले घने कोहरे के कारण यह फैसला लिया गया है ताकि इससे होने वाली समस्याओं और देरी से यात्रियों को बचाया जा सके। वरिष्ठ DCM आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी कदम उठाया गया है।

संबंधित Trains इस प्रकार हैं : 

काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12207)
यह ट्रेन मंगलवार को चलती है, लेकिन दिसंबर में 9, 13, 20, 27 तारीख को और फरवरी में 3, 10, 17, 24 तारीख को यह ट्रेन नहीं चलेगी।

जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस (12208)
यह ट्रेन रविवार को चलती है, लेकिन दिसंबर के 7, 14, 21, 28 तारीख, जनवरी के 4, 11, 18, 25 तारीख और फरवरी के 1, 8, 15, 22 तारीख को रद्द रहेगी।

कानपुर-काठगोदाम एक्सप्रेस (12209)
यह ट्रेन मंगलवार को चलती है, लेकिन दिसंबर में 9, 16, 23, 30, जनवरी में 6, 13, 20, 27 और फरवरी में 3, 10, 17, 24 तारीख को नहीं चलेगी।

काठगोदाम-कानपुर एक्सप्रेस (12210)
यह ट्रेन सोमवार को चलती है, लेकिन दिसंबर के 15, 22, 29, जनवरी के 5, 12, 19, 26 और फरवरी के 2, 9, 16, 23 तारीख को नहीं चलेगी।

मालदा टाउन-नई दिल्ली ट्रेन (14003)
यह ट्रेन मंगलवार और शनिवार को चलती है। दिसंबर में 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27, 30 तारीख को, 3 जनवरी से 31 जनवरी और 3 फरवरी से 28 फरवरी तक कई दिन इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा।

नई दिल्ली-मालदा टाउन ट्रेन (14004)
यह ट्रेन गुरुवार और रविवार को चलती है, लेकिन 4 दिसंबर से 29 जनवरी तक और फरवरी में कई दिन यह ट्रेन बंद रहेगी।

बरेली-अंबाला ट्रेन (14523)
यह ट्रेन मंगलवार और शनिवार को चलती है, लेकिन 2 दिसंबर से 31 जनवरी तक और फरवरी में कई तारीखों को यह ट्रेन रद्द रहेगी।

अंबाला-बरेली ट्रेन (14524)
यह ट्रेन 8 दिसंबर से फरवरी तक कुछ सीमित दिनों में ही चलेगी।

योग नगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी ट्रेन (14605)
यह ट्रेन सोमवार को चलती है, लेकिन 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक कई दिन यह ट्रेन नहीं चलेगी।

जम्मूतवी-योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन (14606)
यह ट्रेन रविवार को चलती है, लेकिन 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई दिन यह बंद रहेगी।

लखनऊ-अमृतसर ट्रेन (14615)
यह ट्रेन शनिवार को चलती है, लेकिन 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई दिन यह ट्रेन बंद रहेगी।

अमृतसर-लखनऊ एक्सप्रेस (14616)
यह ट्रेन शनिवार को चलती है, लेकिन 3 दिसंबर से 2 मार्च तक पूरी तरह बंद रहेगी।

प्रतापगढ़-अमृतसर ट्रेन (14617)
यह ट्रेन रोज चलती है, लेकिन 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद रहेगी।

अमृतसर-प्रतापगढ़ ट्रेन (14618)
यह ट्रेन भी 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद रहेगी।

हाबड़ा-देहरादून एक्सप्रेस (12327)
यह ट्रेन 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक बंद रहेगी।

देहरादून-हाबड़ा एक्सप्रेस (12328)
यह ट्रेन दिसंबर से फरवरी तक पूरी अवधि के लिए बंद रहेगी।

रेल यात्रियों को अपने सफर के दौरान किसी भी समस्या का सामना न करना पड़ इसके लिए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें और अपने नजदीकी  स्टेशन या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News