Poonch: विज्ञान मेले में स्कूली बच्चों ने कई विषयों पर मॉडल बना किए प्रदर्शित

4/3/2024 5:45:54 PM

पुंछ ( धनुज ): बच्चों में साइंस के प्रति रुझान बढ़ाने और उनके अंदर छुपी कुछ नया अविष्कार करने की प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से आज शिक्षा विभाग पुंछ की तरफ से जिले के उप जिला मेंढर के भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित मनकोट ब्लॉक में एक साइंस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के बच्चों  ने अपने-अपने मॉडल के साथ भाग लिया। 

ये भी पढ़ेंः- सुंबल पुलिस की सख्त कार्रवाई, यातायात का उल्लंघन करने वालों को सिखाया सबक

PunjabKesari

इस मेले की अध्यक्षता मुख्य शिक्षा अधिकारी पुंछ बिशंभर दास ने की । जबकि जिला विकास उपयुक्त पुंछ यासीन मोहम्मद चौधरी इसके मुख्यातिथि रहे और मेले का उद्घाटन करने के साथ ही मेले में प्रदर्शित मॉडलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों की प्रयासों की साराना करते हुए कहा कि यहां के बच्चों में अच्छी खासी प्रतिभाएं हैं, जिनको इस प्रकार के मेलों से बाहर आने का अवसर प्राप्त होता है।


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News