J&K : युवाओं को अब नहीं सरकारी नौकरियों का इंतजार, इस तरह बन रहे काबिल... पढ़ें रिपोर्ट
Saturday, Mar 15, 2025-07:24 PM (IST)

जम्मू (उदय) : जम्मू कश्मीर में रोजगार दिए जाने को लेकर सरकारी स्तर पर तरह-तरह के दावे किए जाते रहे हैं। लेकिन हकीकत में पिछले दो वर्ष में सिर्फ 11526 नौजवानों को सरकारी नौकरी मिली है। युवाओं ने सबसे अधिक दिलचस्पी स्वरोजगार में भी दिखाई है जिसमें 9.58 लाख नौजवानों ने स्वरोजगार शुरू किया है और कई योजनाओं के माध्यम से इन्हें अपना रोजगार खोलने की मदद प्रदान की गई है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा बजट सत्र में रोजगार विभाग की ओर से भाजपा विधायक चंद्र प्रकाश गंगा को प्रदान की गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में 25428 युवाओं और वर्ष 2024 में 23926 नौजवान ग्रजुएट बने। सरकारी स्तर पर पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेकशन बोर्ड ने दो वर्ष में 9351 नौकरियां, जबकि जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमिशन ने 2175 रिक्त पदों को भरा है। यू.टी बनने पर गई बार अधिकारिक स्तर पर ऐसे बयान आए कि 80 हजार पद भरे जाएंगे, फास्ट ट्रैक स्तर पर भर्ती होगी। लेकिन जिस ढंग से आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं उससे स्थिति भिन्न है।
ये भी पढ़ें : डेरा ब्यास जाने वाली संगत के लिए जरूरी खबर... बाबा जी के सत्संगों का Schedule जारी
उद्योगों में मिला रोजार
निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार की संभावनाएं बढ़ी हैं। वर्ष 2022-2023 में जहां 15719 युवाओं को रोजगार मिला। वहीं वर्ष 2023-24 में संख्या लगभग दोगुनी हो गई और 29969 को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला। इन युवाओं को पीएमईजीपी और आरईजीपी योजना के तहत निजी क्षेत्र में रोजगार मिला।
स्वरोजगार में बढ़ा रूझान
केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रहा है कि युवा नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनें। इसी के चलते पिछले चार वर्ष में 9.58 लाख युवाओं ने स्वरोजगार, आजीविका मिशन के तहत अपना रोजगार खोला है। इन्हें मुमकिन, तेजस्वनी, पीएमईजीपी, आरईजीपी इत्यादि के तहत स्वरोजगार खोलने का अवसर मिला। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021-22 में 299266, वर्ष 2022-23 में 283664, वर्ष 2023-24 में 238675 और वर्ष 2024-25 जनवरी तक 136165 युवा अपना स्वरोजगार शुरू कर चुके हैं। इसके साथ ही मनरेगा तहत 8.07 लाख घरों को रोजगार जनवरी 2025 तक प्रदान किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here