Jammu Kashmir पहुंचेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बाढ़ से हुए नुकसान का लेंगे जायजा
Thursday, Sep 18, 2025-10:51 PM (IST)

जम्मू (संजीव): केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 सितंबर, शुक्रवार को जम्मू पहुंचकर बाढ़ से प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे और फसलों को हुए नुकसान का जायज़ा लेंगे।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान सुबह लगभग 11 बजे जम्मू पहुंचेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक वे आरएस पुरा के बडयाल ब्राह्मणा गांव में एक घंटे तक स्थानीय प्रभावित किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और बाढ़ से फसलों को पहुंचे नुकसान का आकलन करेंगे। अपने दौरे के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री कन्वेंशन सेंटर में एक पत्रकार वार्ता भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त से जारी लगातार बारिश और बादल फटने की घटनाओं से जम्मू जिले समेत पूरे संभाग के विभिन्न जिलों में नदियां और नाले उफान पर रहे। इस वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रभावित किसान सरकार से पर्याप्त मुआवजा उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और किसानों व स्थानीय लोगों को पर्याप्त मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दे चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम भी नुकसान का आकलन कर चुकी है। ऐसे में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जम्मू-कश्मीर दौरा प्रभावित किसानों के लिए राहत की एक और उम्मीद लेकर आया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here