Ranji Trophy: J&K के खिलाफ Rohit Sharma के खेलने पर अभी भी सस्पेंस, MCA अभी तक नहीं ले पाई कोई फैसला
Friday, Jan 17, 2025-01:50 PM (IST)
जम्मू डेस्क : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की रणजी ट्रॉफी के अगले मुकाबले में भागीदारी करेंगे या नहीं यह बात अभी स्पष्ट नहीं हुई है। हालांकि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उनसे बात करने का बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने उनकी उपलब्धता के बारे में संपर्क करने का निर्णय लिया है। रोहित की पिछली दो टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, में खराब परफॉर्म ने उनके ऊपर दबाव बढ़ा दिया है, जिससे उन्हें एससीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा था।
ये भी पढ़ेंः J&K: गुरेज में Snow Cricket Tournament शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोग
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक अधिकारी के अनुसार, चयनकर्ता 20 जनवरी को टीम की घोषणा करेंगे और इस दौरान वे प्रत्येक खिलाड़ी की उपलब्धता की जांच करेंगे। रोहित शर्मा से भी उसी समय संपर्क किया जाएगा।
हालांकि, रोहित ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद रणजी ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गए हैं और उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी भी की है। उम्मीद जताई जा रही है कि वह एक या दो दिन में पूरी तरह से ट्रेनिंग शुरू करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here