Maa Vaishno Devi में खराब मौसम के बाद New Update, श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

Wednesday, Aug 13, 2025-05:18 PM (IST)

कटरा :  माता वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं आना-जाना लगातार जारी है। यहां कभी लगातार बारिश हो रही है तो कभी पत्थर गिर रहे हैं। सोमवार शाम अचानक शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी जारी रही। जिसके चलते  श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार शाम को बैटरी कार मार्ग को बंद करना  पड़ा और श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी की यात्रा के लिए पारंपरिक रास्ते का ही इस्तेमाल करने को कहा गया। साथ ही बाण गंगा क्षेत्र में भी पत्थर गिरने की वजह से श्राइन बोर्ड ने उस मार्ग को बंद कर दिया और श्रद्धालुओं को नई ताराकोट मार्ग और बाणगंगा के वैकल्पिक रास्ते से यात्रा करने को कहा गया। अभी यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा संबंधी किसी भी सूचना को लेकर अलर्ट रहें ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। मां वैष्णो देवी के सभी रास्तों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

खराब मौसम की वजह से वैष्णो देवी भवन और भैरव घाटी के बीच चलने वाली रोपवे केबल कार सेवा भी बीच-बीच में ही चल पाई। श्रद्धालु भैरव घाटी पहुंचकर बाबा भैरव नाथ के दर्शन करते रहे। मंगलवार दोपहर मौसम में सुधार होने पर बैटरी कार को साफ करके निरीक्षण के बाद दोपहर 1 बजे श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया। इससे श्रद्धालुओं को राहत मिली और बैटरी कार सेवा भी फिर से चालू हो गई।

11 अगस्त को करीब 18,042 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए, जबकि 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक लगभग 14,000 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर यात्रा पर निकले हैं और श्रद्धालुओं का आना जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News