किश्तवाड़ Cloud Burst में बढ़ता ही जा रहा मौ*तों का आंकड़ा, अब तक इतने शव बरामद
Thursday, Aug 14, 2025-07:24 PM (IST)

किश्तवाड़ ( तनवीर सिंह ) : जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जिला किश्तवार के पाडर में बादल फटने की भीषण घटना ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस आपदा में कई लोग घायल हुए हैं और कुछ ने दुर्भाग्यवश अपनी जान गंवा दी है। ताजा रिपोर्ट के मुताबित इस आपदा में 38 लोगों के मरने की खबर सामने आई है और कई लोग घायल हैं। आपदा के तुरंत बाद से ही राहत व बचाव कार्य जारी है। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया जा रहा है व प्रभावित परिवारों को भोजन, दवाई और आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
सभी लोगों से अपील की जा रही है कि इस कठिन समय में मिलकर पीड़ित परिवारों की सहायता करें और इस संदेश को अधिक से अधिक सांझा करें, ताकि मदद तेजी से पहुंच सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here