J&K के इस इलाके में 5वीं बार फटा बादल, हर तरफ दिखा खौफनाक मंजर
Wednesday, Aug 13, 2025-11:11 AM (IST)

कारगिल ( मीर आफताब ) : लद्दाख के नामसुरू/खवोस क्षेत्र स्थित चरकत नाले में एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आई है, जो कि पिछले 5 वर्षों में 5वीं बार हुई है। हर साल दोहराई जाने वाली इस प्राकृतिक आपदा के बावजूद, अब तक कोई ठोस रोकथाम या प्रबंधन कार्य शुरू नहीं हो पाया है। पार्काचिक के पार्षद आगा ऐनुल हुदा ने गहरी नाराजगी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से स्थानीय लोग एक बार फिर गंभीर चिंता का शिकार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई कार्यों के लिए एसडीपी योजना के तहत 16 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे। इसके बावजूद, दिल्ली की एक परामर्श टीम के दौरे के बाद भी जमीनी स्तर पर कोई काम शुरू नहीं हुआ, जो क्षेत्रीय प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर करता है।
आगा ने जोर देकर कहा, "यह पर्यटन या सड़क विकास का मामला नहीं है - यह उन 800 परिवारों के जीवन-मरण का मामला है जो पूरी तरह से इस नाले पर निर्भर हैं।" 2017 में, आठ घर बह गए थे और कई सिंचाई क्षेत्र नष्ट हो गए थे।
उन्होंने लद्दाख के उपराज्यपाल से लंबी प्रशासनिक प्रक्रियाओं को दरकिनार करते हुए प्राथमिकता के आधार पर काम शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा, "ऐसी जानलेवा परिस्थितियों में, विभागों को प्रशासनिक मंजूरी जैसी समय लेने वाली प्रक्रियाओं से बचना चाहिए, जिनमें दो साल लग सकते हैं। इस परियोजना पर अभी विशेष ध्यान देने की जरूरत है—4,000 लोगों की जिंदगी इस पर निर्भर है।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here