J&K की इस Bank लगी सेंध, पिछली दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर
Thursday, Aug 07, 2025-06:42 PM (IST)

कठुआ ( लोकेश ) : कठुआ शहर से सेट पंचायत कड़ियां में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में बीती रात चोरी का सनसनीखेज प्रयास सामने आया है। चोरों ने बैंक की पिछली दीवार को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक परिसर को सील कर दिया गया। इसके बाद फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया गया, जो सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है।
बैंक अधिकारियों के अनुसार, किसी प्रकार की नकदी या लॉकर को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन चोरी के प्रयास ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बैंक शाखा में सुरक्षा को लेकर अब अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here