J&K : जम्मू कश्मीर में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में गोला बारूद व हथियार बरामद

Saturday, Nov 23, 2024-09:49 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर बारामुल्ला जिले के कुंजर इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है, जहां से काफी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना, पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में आतंकियों के ठिकाने से काफी संदिग्ध सामान व हथियार बरामद हुए है, जो इस बात का संकेत है कि इसका इस्तेमाल आश्रय के रूप में किया जा रहा था।

जानकारी अनुसार बारामुल्ला पुलिस, बडगाम पुलिस और 62 आरआर द्वारा पुलिस स्टेशन कुंजर के अधिकार क्षेत्र के मालवा गांव से सटे जंगलों में एक संयुक्त अभियान चलाया गया। वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान, एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत सामग्री जब्त करने के बाद, ठिकाने को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। 

ये भी पढे़ंः  J&K में ताजा बर्फबारी के बाद मौसम विभाग का Alert, तो वहीं जम्मू जा रही बस के साथ हादसा, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

उन्होंने बताया कि ठिकाने के उद्देश्य और क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि से किसी भी संभावित संबंध का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News