Jammu के इस इलाके में फैली दहशत, मौके पर पहुंची भारी Force
Sunday, Mar 23, 2025-04:59 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में लोगों में तब दहशत फैल गई जब उन्होंने डोडा जिले के सुदूर जंगल में एक आतंकवादी ठिकाने को देखा। जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही सुरक्षा बलों को सूचना दी और मौके पर भारी फोर्स पहुंच गई। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने वहां से एक पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किए। अधिकारियों के अनुसार, भद्रवाह के भालरा वन क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और सेना के विशेष अभियान चलाया।
बरामद हुए हथियार
इस ठिकाने से एक पिस्तौल, उसकी तीन मैगजीन, छह राउंड गोलियां तथा एके असॉल्ट राइफल की 25 राउंड गोलियां बरामद की गईं। हालांकि, इस अभियान के दौरान किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया। यह अभियान संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट के बाद एक विशिष्ट खुफिया इनपुट पर संचालित किया गया था।
सर्च ऑपरेशन जारी
इस बीच, किश्तवाड़ जिले से सटे गुरिनाल, थाथरी और चटरू जंगल में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान भी जारी है। स्थानीय लोगों द्वारा सुरक्षाबलों को जानकारी दी गई थी जिसके आधार पर जांच शुरू हुई। हालांकि, अभी तक संदिग्ध व्यक्तियों से संपर्क स्थापित नहीं किया जा सका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here