Snowfall: बर्फबारी से गुलजार हुई घाटी, तो वहीं ये मुख्य मार्ग हुआ बंद

Wednesday, Dec 11, 2024-06:37 PM (IST)

बांदीपुरा ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में गुरेज घाटी में भारी बर्फबारी हुई है। जिसके चलते एक तो यहां का नजारा काफी दिसचस्प हो गया है जो कि यहां के स्थानी लोगों विशेष करके यहां के बच्चों को भी काफी लुभा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन द्वारा बांदीपुरा-गुरेज मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। बर्फबारी ने स्थानीय बच्चों को बहुत खुश कर दिया, जो बर्फ से ढंके परिदृश्य का आनंद लेने के लिए उत्सुकता से बाहर निकले। हालांकि, राजदान टॉप पर ताजा बर्फबारी के कारण, अधिकारियों को 85 किलोमीटर लंबे बांदीपुरा-गुरेज मार्ग को यातायात के लिए बंद करना पड़ा।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  J&K में आतंकियों को लेकर खुलासा, तो वहीं Mata Vaishno Devi मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

बर्फबारी ने घाटी में अपार सुंदरता ला दी है, लेकिन इसने निवासियों को कुछ असुविधा भी दी है। सड़क बंद होने से संपर्क बाधित हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने निवासियों को आश्वासन दिया है कि सड़क को साफ करने और जल्द से जल्द यातायात की आवाजायी बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  J&K में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, आतंकियों को लेकर किया बड़ा खुलासा

"चुनौतियों के बावजूद, यह घाटी एक अद्वितीय और मनोरम दृश्य प्रस्तुत करती है, जो हर मौसम में अपने आकर्षण को बरकरार रखती है। बर्फ से ढंकी ऊंची चोटियां और प्राचीन परिवेश, यहां आने वाले फोटोग्राफरों और प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर खींचते हैं। यहां का शांतिपूर्ण वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य, हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है, जैसे यह धरती पर किसी स्वर्ग का हिस्सा हो।"

PunjabKesari
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News