नार्को टेररिज्म के भगोड़े पर SIA का शिकंजा, सऊदी अरब में छिपकर बैठा था आरोपी

Thursday, Feb 27, 2025-07:59 PM (IST)

पुंछ (धनुज) : स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एस.आई.ए.) ने नार्को टेरिज्म के आरोपी को सऊदी अरब से प्रत्यर्पण कर पुंछ नगर स्थित न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया। गौरतलब है कि पुंछ जिले के भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित गांव करमाड़ा निवासी मोहम्मद लियाकत उर्फ बिल्ला पुत्र मोहम्मद हुसैन पिछले दो वर्षों से एस आई ए से बच रहा था। जिसके प्रांत गत वर्ष एजेंसी द्वारा उसकी संपत्ति को भी अटैच किया था जबकि उक्त व्यक्ति की सऊदी अरब में होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सऊदी अरब सरकार के साथ भारत द्वारा संपर्क साध कर आरोपी के प्रत्यर्पण हेतु कार्रवाई की जा रही थी जबकि आरोपी को वापस मंगाया गया जिसके बाद शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः   Mata Vaishno Devi के भक्तों के लिए Good News, बंद Train इस दिन होगी बहाल

 गौरतलब है कि 31 मई 2023 को पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित करमाडा में एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाते हुए सुरक्षा बलों ने तीन नार्को टेररिस्ट को दबोचा था जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नशीला पदार्थ हीरोइन बरामद हुई थी । उस घटना के बाद आरोपी लियाकत फरार होकर सऊदी अरब चला गया था। जिसके उपरांत एस आई ए लगातार उसको पकड़ने के प्रयास कर रही थी, परंतु वह एस आई ए की पकड़ में नहीं आ रहा था। इसके उपरांत एसआईए ने उसकी संपत्ति को अटैच किया था। उसके ओर उसके सऊदी अरब में होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद सऊदी अरब सरकार के सहयोग से उसे वापस ला कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है जोकि नार्कोटेरर से जुड़े लोगों के लिए कड़ी चेतावनी भी है ओर एजेंसी के लिए बड़ी सफलता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News