Jammu Kashmir में ठंड का कहर, जानें मौके के हालात

Friday, Jan 03, 2025-02:05 PM (IST)

जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर में सर्दी कहर बरपा रही है। भारी बर्फबारी के चलते पहाड़ी ही नहीं मैदानी इलाकों की सड़कें भी बंद हो गई हैं। इसके चलते लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इतना ही नहीं जम्मू में भी विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। वाहन चालकों को गाड़ी चलाते समय कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Kashmir : भारी बर्फबारी के बीच दिल दहला देने वाली घटना, देखें Video

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कई सड़कें बर्फ से ढक गई हैं जिसके चलते वहां से यातायात बंद कर दिया गया है। इसके चलते निवासियों और यात्रियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी के कारण कलसोत से गौरी मिट्टी पर्यटक स्थल तक जाने वाली सड़क बंद पड़ी हुई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर का ऐतिहासिक मुगल रोड भी कई दिनों से बंद पड़ा है।

यह भी पढ़ेंः Alert! घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, इतनी है शहर की Visibility

इतना ही नहीं बादीपोरा में भी छोटे-छोटे गांवों को शहरों से जोड़ने वाली सड़कें बर्फबारी के चलते बंद पड़ी हैं। इसके कारण लोगों को कई प्रकार की दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। आज बांदीपोरा की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें दिखाया जा रहा है कि सड़कें बंद होने के कारण किस तरह से ग्रामीणों द्वारा एक मरीज को कंधों पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया गया। वहीं कुपवाड़ा, श्रीनगर, डोडा सहित कई इलाकों में भी बर्फबारी के चलते हालात काफी खराब हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में आएगी आफत, जारी हुआ Alert

वहीं ताजा बर्फबारी के बाद जोजिला माउंटेन पास भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि यह मार्ग कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ता है। इतना ही नहीं बारामूला का गुलमर्ग इलाका भी पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है।

यह भी पढ़ेंः J&K : लोगों को जल्द मिलेगी राहत, Highways को लेकर जारी हुए ये आदेश

बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से लगातार सड़कों पर बर्फ हटाने का काम तो जारी है लेकिन हो रही भारी बर्फबारी के चलते उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड पड़ने और भारी बर्फबारी और बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में हालात और अधिक बिगड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः जरा संभल कर! कहीं आपका भी न कट जाए चालान, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की चेतावनी

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News