Rajouri में संदिग्ध मौतों का मामला... गृहमंत्री Amit Shah ने लिया बड़ा Action
Sunday, Jan 19, 2025-01:10 PM (IST)
जम्मू : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah ने जम्मू के राजौरी जिले में पिछले 6 सप्ताह में 3 घटनाओं में हुई संदिग्ध मौतों के कारणों का पता लगाने के उद्देश्य से प्रभावित गांव का दौरा करने के लिए गृह मंत्रालय की अगुवाई में एक अंतर-मंत्रालयी टीम ( Inter-Ministerial Team) के गठन का आदेश दिया है।
टीम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसमें पशुपालन, खाद्य सुरक्षा और फोरैंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के विशेषज्ञों द्वारा भी सहायता की जाएगी।
ये भी पढ़ें : J&K की इस Road पर वाहनों को लगी Brake, आना-जाना Totally बंद
टीम 19 जनवरी यानी आज दौरा शुरू करेगी और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर तत्काल राहत पहुंचाने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने पर भी काम करेगी। स्थिति के प्रबंधन और मौतों के कारणों को समझने के लिए देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों की सेवाएं प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ेंः J&K : नशा तस्करी पर Police का बड़ा Action, 7 गिरफ्तार
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here