Rajouri : रहस्यमयी मौतों के मामले में मंत्री सकीना इत्तू का बड़ा बयान आया सामने
Wednesday, Jan 15, 2025-04:42 PM (IST)
राजौरी(अमित शर्मा): राजौरी में हुई रहस्यमयी मौतों पर जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण मंत्री सकीना इत्तू ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राजौरी में हाल ही में हुई रहस्यमयी मौतों के बारे में कहा कि जांच में अभी तक कोई बीमारी या संक्रमण होने की बात सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह मामला कुछ और ही लगता है।
यह भी पढ़ेंः कहीं आपकी जेब में तो नहीं है 500 का ये वाला नोट, ऐसे करें चैक
उन्होंने आश्वासन दिया कि विभिन्न परीक्षण किए गए हैं। इन जांच की रिपोर्टों में किसी भी प्रकार की बीमारी या संक्रमण को कारण के रूप में खारिज कर दिया गया है। उन्होंने राजौरी एस.एस.पी. से कहा है कि इस मामले में जांच तेज की जाए।
यह भी पढ़ेंः Kashmir जाना हुआ आसान, जल्द मिलेंगी 2 और Vande Bharat Trains, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here