Rajouri News: बधाल से आई Good News, पीड़ित परिवारों को मिली बड़ी राहत

Wednesday, Feb 19, 2025-04:57 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) :  राजौरी के बदहाल गांव के उन सभी मरीजों को, जिन्हें पिछले चार सप्ताह से राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) से जुड़े अस्पताल में निगरानी में रखा गया था, आज डिस्चार्ज कर दिया गया। इन मरीजों को पोस्ट-ट्रीटमेंट देखभाल और फॉलोअप के लिए पीजीआई चंडीगढ़ और एम्स नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत छुट्टी दी गई है।

इस दौरान विधायक इफ्तार अहमद अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना। GMC राजौरी के प्रिंसिपल डॉ. ए.एस. भाटिया भी मौके पर मौजूद रहे। डॉ. भाटिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों की निगरानी जारी रखेगा और गांव में उनकी देखभाल सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य टीम नियमित अंतराल पर गांव का दौरा करेगी और मरीजों की स्थिति की समीक्षा करेगी।

ये भी पढ़ेंः  J&K Bank में करोड़ों का घोटाला,  Manager सहित 5 लोग गिरफ्तार

डिस्चार्ज से पहले डॉक्टरों ने सभी मरीजों को उनके रोजमर्रा के जीवन और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बारे में जानकारी दी। उन्हें संतुलित आहार लेने, दवाइयों का नियमित सेवन करने और किसी भी असामान्य लक्षण पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई।

ये भी पढ़ेंः  लद्दाख के आर्मी कैंप में बड़ा हादसा-  2 जवान शहीद, बलिदानियों में एक Punjab का निवासी था मौजूद

इस अवसर पर विधायक इफ्तार अहमद ने GMC प्रशासन और डॉक्टरों की सराहना करते हुए कहा, "हम खुश हैं कि GMC प्रिंसिपल और डॉक्टरों ने दिन-रात मेहनत कर मरीजों की देखभाल की। मेडिकल स्टाफ की यह समर्पण भावना काबिले-तारीफ है।"

मरीजों और उनके परिवारों ने GMC राजौरी के डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बेहतरीन इलाज और समर्पित देखभाल के कारण सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम आगामी दिनों में गांव का दौरा कर मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी जारी रखेगी, ताकि किसी भी तरह की जटिलता को समय पर रोका जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News