Breaking: Punjab का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, 2 साल पहले हुई थी भर्ती

Thursday, Jan 23, 2025-05:33 PM (IST)

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कलारूस इलाके में बुधवार को एक सैन्यकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक सैन्यकर्मी की सर्विस राइफल से गलती से गोली चल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Breaking : J&K में ACB की बड़ी कार्रवाई,  KAS अधिकारी के घर पड़ा छापा

जानकारी के अनुसार पंजाब के मानसा में गांव अकलियां का 24 वर्षीय लवप्रीत नरिंदर Medium Regiment Unit में तैनात था और 2 साल पहले अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। परिजनों के अनुसार दो दिन पहले लवप्रीत ने अपने माता-पिता से बात की थी और उन्हें अपनी ड्यूटी के बारे में बताया था। 

ये भी पढ़ेंः  J&K में 'हैली' सेवा पर बड़ी खबर, Jet Serve Aviation ने उठाया अहम कदम

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News