Breaking : आतंकियों के निशाने पर था यह National Highway, सुरक्षाबलों ने साजिश को किया नाकाम
Friday, Mar 28, 2025-11:04 AM (IST)

जम्मू डेस्क (उदय): जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह सवेर हड़कंप मच गया। नेशनल हाईवे पर प्रेशर कुकर आई.ई.डी. का पता चला। सूचना मिलते ही मौक पर सुरक्षाबल के जवान पहुंच गए और उन्होंने विस्फोटक को अपने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ेंः Kashmir To Ladakh : हाईवे पर फंसे वाहन चालकों को अभी भी राहत नहीं
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामस्वरूप के निकट एक साइन बोर्ड के वॉशरूम के साथ राखी प्रेशर कुकर आई.ई.डी. का पता चला। सुरक्षाबलों ने इसे जब्त कर बड़ा आतंकी हमला नाकाम कर दिया।
यह भी पढ़ेंः Kashmir : घर पर टूटा आंधी-तूफान का कहर, पढ़ें...
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप मौके पर पहुंच गया। उन्होंने सारे क्षेत्र को अपने अधीन कर लिया। साथ ही नेशनल हाईवे से वाहनों की आवाजाही को भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया। दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया। अगर यह प्रेशर आई.ई.डी. फट जाती तो नेशनल हाईवे पर बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। त्योहारों के चलते आतंकी संगठन लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसी बड़ी हिंसक वारदात को अंजाम दिया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
National Highway पर घटा दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरी गाड़ी की हालत देख आप भी रह जाएंगे हक्के-बक्के
