J&K में एक आतंकी सहयोगी व 2 संदिग्ध गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद

Sunday, Dec 22, 2024-11:02 AM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : सोपोर पुलिस, 32 आरआर और सीआरपीएफ 92 बीएन द्वारा पुलिस स्टेशन डांगीवाचा के अधिकार क्षेत्र में लगाए गए संयुक्त नाके पर रात के समय दो संदिग्ध व्यक्तियों राशिद अहमद भट पुत्र गुलाम मोहम्मद भट और सजाद इस्माइल हारू पुत्र मोहम्मद इस्माइल हारू को गिरफ्तार किया है, ये दोनों अरवानी बिजबेहरा के निवासी हैं।

PunjabKesari

उनकी व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद, मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस स्टेशन डांगीवाचा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 80/24 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा के नादिहाल इलाके में पुलिस की एक और कार्रवाई में एक आतंकी सहयोगी को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नादिहाल में पुलिस और सेना की 14RR के संयुक्त नाके के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमता हुआ दिखाई दिया, जब उसे चुनौती दी गई तो उसने भागने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षा बलों ने सूझबूझ से आतंकी सहयोगी को पकड़ लिया। उसकी पहचान शोएब वसीम अहमद मलिक पुत्र अब्दुल गनी मलिक निवासी गुंडपोरा रामपुरा, बांदीपुरा के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक हथगोला और 15 राउंड बरामद किए गए है।

PunjabKesari

ये  भी पढ़ेंः  Srinagar में करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश, Dubai तक जुड़े तार


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News