Mata Vaishno Devi: शराब व मांस के Ban पर बड़ा Update, प्रशासन ने लिया अहम फैसला
Sunday, Feb 09, 2025-01:54 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_51_395272951ffsfewfwraw3rwar.jpg)
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर कटरा में शराब और मांसाहारी भोजन की बिक्री, रखने और सेवन पर रोक को दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। यह फैसला स्थानीय प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने और मंदिर क्षेत्र के धार्मिक माहौल को बनाए रखने के लिए लिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह प्रतिबंध तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और स्वच्छता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू किया गया है।
ये भी पढ़ेंः J&K के इस शहर में लगा lockdown, पूरा बाजार बंद