कम खर्चे में होंगे Mata Vaishno Devi के दर्शन, रेलवे चला रहा नया Tour पैकेज
Monday, Sep 16, 2024-05:57 PM (IST)
जम्मू डेस्क: श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को भारतीय रेलवे द्वारा जारी किए गए इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहिए। जानकारी के अनुसार माता वैष्णो देवी बाय वंदे भारत एक बहुत ही सस्ता और किफायती टूर पैकेज है। भारतीय रेलवे ने इस पैकेज में श्रद्धालुओं को कैब सर्विस, होटल में रहना, खाना-पीना आदि कई सुविधाएं प्रदान की हैं। उक्त पैकेज 2 दिन और एक रात का है। इस पैकेज को खासतौर पर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में छुट्टियों का ऐलान, इन दिनों बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और दफ्तर
जानकारी के अनुसार पैकेज की शुरूआत 21 सितंबर 2024 से होगी। पैकेज के लिए चलने वाली ट्रेन दिल्ली से कटड़ा तक चलेगी। पैकेज की कीमत 7290 रुपये है लेकिन होटल में रूम बुकिंग के हिसाब से रेट ऊपर-नीचे हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार सिंगल रूम सिंगल बैड के लिए 9145 रुपये, सिंगल रूम डबल बैड के लिए 7660 रुपये तो वहीं सिंगल रूम ट्रिपल बैड के लिए 7290 रुपये लगेंगे। इसके अलावा 5-11 साल के बच्चे के बिस्तर के लिए 6055 रुपये और बिना बिस्तर के 5560 रुपये लगेंगे। इसके अलावा होटल में खाना-पीना सब इस पैकेज में ही उपलब्ध है। खाने में सुबह का ब्रेकफास्ट और रात का डिनर शामिल है।
यह भी पढ़ें : कश्मीर में बहुकोणीय मुकाबलों के बने आसार, बड़ी-बड़ी पार्टियों को मिलेगी टक्कर
पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय रेलवे की वैबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं और बुकिंग कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here