Delhi से सीधे Kashmir! इस दिन पटरी पर दौड़ेगी Katra-Srinagar ट्रेन, PM Modi करेंगे उद्घाटन
Wednesday, Jan 08, 2025-02:42 PM (IST)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर यू.टी. खास तौर पर कश्मीर के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल का दूसरा बड़ा तोहफा दे सकते हैं। पी.एम. मोदी 13 जनवरी को वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः J&K के लोगों के लिए Good News, इस जिले से जल्द चलेगी Train
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने मंगलवार को किए कटड़ा-बनिहाल रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया और ट्रैक पर ट्रेन चलाने को लेकर काफी संतुष्ट दिखे। उन्होंने अपनी मंजूरी भी दे दी है। आज वह बनिहाल से श्रीनगर तक के रेलवे ट्रैक का भी औपचारिक रूप से निरीक्षण करेंगे और सेफ्टी जांच के बाद रेलवे को कटड़ा से श्रीनगर तक ट्रेन चलाने को लेकर मंजूरी दे सकते हैं। संभवत: 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटड़ा-श्रीनगर ट्रैक पर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर सकते हैं जिससे पूरा देश कश्मीर के साथ सीधे जुड़ जाएगा।
यह भी पढ़ेंः आतंकी हैंडलर पर J&K पुलिस का सख्त एक्शन, Pak में छिपा बैठा है आरोपी
अधिकारिक घोषणा नहीं परंतु युद्धस्तर पर तैयारी
अभी तक अधिकारिक रूप से किसी तिथि की घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि 13 जनवरी को ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे प्रशासन ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं और पहली ट्रेन के रूप से वंदे भारत एक्सप्रैस को चलाने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ेंः Firing से दहला Jammu का यह इलाका, मची अफरा-तफरी
इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेन चलाने को सफल ट्रायल किया जा चुका है और करीब 75 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से इस ट्रैक पर ट्रेन चलाई गई है। अब जब सी.आर.एस. द्वारा ट्रैक को हरी झंडी दी गई है तो रेलवे ने भी श्रीनगर तक मेल व एक्सप्रैस ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः J&K : कड़कड़ाती ठंड में स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, आगे और भी बिगड़ेगा मौसम
कटड़ा से श्रीनगर तक ट्रेन करीब 3 घंटों में सफर पूरा करेगी
श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से लेकर श्रीनगर तक के रेल मार्ग की दूरी करीब 200 किलोमीटर है और इस दूरी को वंदे भारत ट्रेन करीब 3 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी, जबकि मेल एक्सप्रैस ट्रेन की बात करें तो यह दूरी करीब 3 घंटे 20 मिनट में पूरी होगी। वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। कटड़ा स्टेशन से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर यह रवाना होगी और सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर श्रीनगर पहुंचेगी। वहीं, मेल एक्सप्रैस ट्रेन रोजाना चलेगी। कटड़ा स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। दूसरी मेल एक्सप्रैस ट्रेन कटड़ा स्टेशन से दोपहर 4 बजे रवाना होगी और शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर श्रीनगर रेलवे स्टेश्न पर पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ेंः फिर विवादों में घिरा GMC अस्पताल, Viral हो रहा ये Video
रात के समय कोई ट्रेन नहीं चलेगी
श्रीनगर से वापसी की दिशा में वंदे भारत दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर कटड़ा पहुंचेगी, जबकि पहली मेल एक्सप्रैस सुबह श्रीनगर रेलवे स्टेशन से 8 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजे कटड़ा पहुंचेगी। जबकि दूसरी मेल एक्सप्रैस दोपहर में 3 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और शाम 6.30 बजे कटड़ा पहुंचेगी। रात के समय में कोई ट्रेन फिलहाल नहीं चलेगी।
यह भी पढ़ेंः Crime के खिलाफ Action में J&K पुलिस, लोगों से की ये अपील
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here