Kathua बना आतंकियों का Hot Spot, सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच High Alert जारी

Saturday, Apr 05, 2025-01:29 PM (IST)

अखनूर : जम्मू-कश्मीर में कठुआ आतंकियों का हॉट स्पॉट बन चुका है। कठुआ में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की कई बार मुठभेड़ हो चुकी है। हाल ही में हुए कठुआ एनकाउंटर में 2 आतंकवादी ढेर हुए थे, जबकि भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे। अभी में कठुआ के जंगलों में आतंकी छिप कर बैठे हुए हैं। कई बार जम्मू सभांग के कठुआ क्षेत्र में लगातार आतंकी देखे गए हैं। जिसके चलते सीमावर्ती अखनूर क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सीमा पर कड़ी चौकसी की गई है। सड़कों पर आवाजाही करने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है, सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही स्थानीय लोगों को भी अलर्ट किया गया है। 

सेना सहित सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में सेना के अधीन आने वाले स्कूलों में छात्रों के आवाजाही के लिए समय बदलाव किया गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः  J&K: इस Road पर फिर दौड़े गाड़ियों के चक्के, बर्फबारी के कारण 5 महीनों से पड़ी थी बंद

परगवाल, छंब, केरी सैक्टरों में सुरक्षा के कडे़ प्रबंध के साथ सीमा पर घुसपैठ पर नजर रखी जा रही है। आई.बी. और एल.ओ.सी. पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ सीमा पार से संभावित आने वाले ड्रोन सहित अन्य गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायतें सुरक्षा जवानों को दी गई हैं। अखनूर, जम्मू, राजौरी, खौड की मेन सड़कों में पुलिस द्वारा नाके लगा करके वाहनों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी रोहित गांधी ने बताया सीमा सहित अन्य क्षेत्र में सुरक्षा बल चौकसी पर हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News