झिड़ी मेला : नहीं लगेंगे बिजली कट, लाइटों से जगमग करेगा झिड़ी देव स्थान

Saturday, Nov 09, 2024-06:55 PM (IST)

जम्मू : झिड़ी मेले की तैयारी जोरों से चल रही हैं। शुक्रवार को विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों ने झिड़ी मेला देवस्थान का दौरा किया और चल रही तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि मेले में लाखों तीर्थयात्रियों/आम जनता/वी.आई.पी. के आने की उम्मीद है।

मेले में 24 घंटे बिजली का होना बहुत जरूरी है इसलिए प्रशासन द्वारा बिजली विभाग को इस संदर्भ में अनुरोध किया गया है कि 10 से 25 नवम्बर तक चलने वाले झिड़ी मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाई जाए। ऐसे में झिड़ी मेले के दौरान बिजली कट नहीं लगेंगे। इस कारण हर समय झिड़ी देव स्थान लाइटों से जगमग करेगा। झिड़ी मेले से संबंधित कार्यों की प्रगति की निगरानी के लिए कार्यकारी अभियंता सिंचाई डिवीजन नंबर 1 ने दौरा किया। इसी तरह से मशीनरी डिवीजन जम्मू से मैकेनिकल इंजीनियरों की टीम ने भी साइट का दौरा किया और सभी झूलों/जॉयराइड्स के सुचारू और परेशानी मुक्त संचालन को सुनिश्चित करने के लिए ठेकेदार को आवश्यक निर्देश जारी किए।

ये भी पढ़ेंः  Weather Alert: जम्मू-कश्मीर में ठंड की दस्तक, अगले एक सप्ताह में इन दिनों होगी बर्फबारी व बारिश

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News