यात्री ध्यान दें! Vaishno Devi सहित Jammu जाने में होगी मुश्किल, कई Trains हुईं रद्द

Wednesday, Jan 15, 2025-12:56 PM (IST)

जम्मू डेस्क : रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द की गई हैं और कइयों के रूट बदले गए हैं।

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, होश उड़ा देगी ये Report

जानकारी के अनुसार ये ट्रेनें 15 जनवरी से 6 मार्च तक प्रभावित रहेंगी। जो ट्रेनें रद्द की गई हैं उनमें जम्मू तवी-अजमेर (12414) 6 फरवरी से 6 मार्च तक, अजमेर- जम्मू तवी (12413) 7 फरवरी से 7 मार्च तक, बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी (19027) 22 फरवरी और 1 मार्च, जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस (19028) 24 फरवरी और 3 मार्च रद्द रहेंगी।

यह भी पढ़ेंः Big Breaking : राजौरी में रहस्यमयी मौतों को लेकर रिपोर्टों में हुआ चौंका देने वाला खुलासा, पढ़ें अब तक की Update

ये ट्रेनें हुईं शॉर्ट टर्मिनेट

1. गांधीनगर कैपिटल-जम्मू तवी (19223) 14 जनवरी से 5 मार्च तक पठानकोट से शॉर्ट टर्मिनेट होगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल (19224) 15 जनवरी से 6 मार्च तक पठानकोट से गांधीनगर के लिए चलेगी।

2. साबरमती-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (19415) 19 जनवरी, 26 जनवरी, 2 फरवरी, 9 फरवरी, 16 फरवरी, 23 फरवरी और 2 मार्च को, वहीं वापसी में यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा-साबरमती रेल (19416) 21 जनवरी, 28 जनवरी, 4 फरवरी, 11 फरवरी, 18 फरवरी, 25 फरवरी और 4 मार्च को साबरमती से फिरोजपुर के बीच चलेगी।

3. भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन (19107) 19 जनवरी, 26 जनवरी, 2 फरवरी, 9 फरवरी, 16 फरवरी, 23 फरवरी और 2 मार्च को जालंधर पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस (19108) 20 जनवरी, 27 जनवरी, 3 फरवरी, 10 फरवरी, 17 फरवरी, 24 फरवरी और 3 मार्च को जालंधर से चलेगी।

यह भी पढ़ेंः Breaking : National Highway पर घटा दर्दनाक हादसा, 5 ने मौके पर ही तोड़ा दम

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News