Jammu Kashmir में भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू, मौसम विभाग ने जारी किया Alert
Saturday, Mar 15, 2025-10:14 AM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में आज से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। इस दौरान लगातार 36 घंटों तक यानि 17 मार्च तक यह सिलसिला जारी रहेगा जिससे एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में ठंड बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ेंः सावधान! इस जगह घूमने वाले को जेल में डाल रही पुलिस, पढ़ें क्या है वजह
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर से सक्रिय हो रहा है। इसके चलते पूरे केंद्र शासित प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला आज से शुरू हो जाएगा और लगातार 3 दिन यानि कि 36 घंटों तक यह सिलसिला जारी रहेगा।
यह भी पढ़ेंः Students के लिए Good News, CBSE का 12वीं के छात्रों को तोहफा
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 15, 16 और 17 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि बिना आवश्यकता के सफर करने से गुरेज करें और भूस्खलन और हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here