जम्मू-कश्मीर रहने वाले और घूमने वाले सावधान! मौसम विभाग ने जारी किया Alert
Thursday, Jul 11, 2024-03:54 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान बाढ़ आने और पहाड़ों से पत्थर गिरने की संभावना भी जताई गई है।
यह भी पढ़ें : Breaking : राजौरी में LoC के पास Blast, सुरक्षाबल खंगाल रहे चप्पा-चप्पा
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3 दिन जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत भारी हैं। इस दौरान श्रीनगर, कश्मीर के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है जिससे भूस्खलन होने, बाढ़ आने और पत्थरों के गिरने की संभावना है। वहीं जम्मू संभाग में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है जिससे नदियों का पानी उफान पर आ सकता है। मौसम विभाग इस दौरान घूमने जाने वाले सैलानियों को भी सावधानी बरतने और ऊंचे इलाकों में न जाने की सलाह दी है।