Jammu Kashmir Weather : थम जाएगी बारिश और बर्फबारी, जारी हुआ Update
Wednesday, Mar 05, 2025-10:33 AM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में मौसम को लेकर अपडेट जारी हुआ है। इस दौरान मौसम विभाग ने जानकारी देते बताया कि 9 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 10 से 12 मार्च तक फिर से बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः नशे के खिलाफ Jammu Kashmir Police का एक और बड़ा Action, Drugs सहित 3 Smugglers को किया काबू
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और बर्फबारी ने जहां किसानों को राहत दी वहीं कई रास्ते और हाईवे भी बंद कर दिए। गुरेज-बांदीपोरा रोड, ऐतिहासिक मुगल रोड, श्रीनगर-लेह हाईवे, जोजिला पास, सिंथन रोड, श्रीनगर-कारगिल हाईवे सहित कई हाईवे और रास्ते अभी तक बंद हैं।
यह भी पढ़ेंः Students के लिए जरूरी खबर, इस तारीख तक बंद रहेंगे Schools
वहीं अब कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी थम जाएगी। जबकि फिर से 10 मार्च के बाद मौसम एक्टिव होगा और जम्मू-कश्मीर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ेंः National Highway पर सफर करने वालों के लिए Good News, अब नहीं देना पड़ेगा Tax
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here