Breaking : जम्मू-कश्मीर के Congress उम्मीदवार सहित 5 लोगों को कैद, Court ने सुनाया यह फैसला

Friday, Aug 30, 2024-02:25 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर(बिलाल वानी): जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के एक उम्मीदवार पर गाज गिरी है। कांग्रेस अध्यक्ष और बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार विकार रसूल वानी सहित 5 अन्य आरोपियों को कोर्ट ने आरोपी करार दिया है। कोर्ट ने सभी को 5 महीने कैद की सजा सुनाई है और एक-एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनावों को लेकर एक और लिस्ट जारी, Apni Party के ये उम्मीदवार लड़ेंगे Elections

जानकारी के अनुसार 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान गुलावाठी के मीठेपुर गांव के जूनियर हाई स्कूल में बिना अनुमति के जनसभा आयोजित की गई थी। इस सभा में जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधायक विकार रसूल वानी ने लोगों को संबोधित किया था। इसी के चलते आरोपियों के खिलाफ कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई स्पेशल एम.पी. एम.एल.ए. कोर्ट में चल रही थी। कोर्ट ने कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के आरोपों को सही पाया और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी, भारत भूषण शर्मा, सचिन, इकरामुद्दीन और नाजिम को 5 महीने कैद की सजा और एक-एक हजार रुपये का जुर्माना देने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि विकार रसूल बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण के लिए Notification जारी, इस तारीख तक भर सकते हैं नामांकन

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News