जम्मू-कश्मीर पर गृहमंत्री करेंगे High-level बैठक, LG सहित कई उच्च अधिकारी लेंगे भाग

Wednesday, Jan 07, 2026-05:44 PM (IST)

जम्मू डेस्क :   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर एक अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, सिविल प्रशासन, केंद्रीय सुरक्षा बल, खुफिया एजेंसियां और गृह मंत्रालय के बड़े अधिकारी शामिल होंगे। यह साल 2026 में जम्मू-कश्मीर पर होने वाली पहली बड़ी सुरक्षा समीक्षा बैठक होगी। यह बैठक हाल ही में जम्मू क्षेत्र के पहाड़ी और दूरदराज इलाकों में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियानों के बाद हो रही है।

बैठक में दुर्गम इलाकों में छिपे आतंकियों को खत्म करने की रणनीति और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) व अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर घुसपैठ रोकने के उपायों पर चर्चा होगी।

इस बैठक में मुख्य सचिव अटल डुल्लू, गृह सचिव चंद्रकर भारती, डीजीपी नलिन प्रभात और खुफिया विभाग के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और सभी केंद्रीय सुरक्षा बलों व खुफिया एजेंसियों के प्रमुख भी बैठक में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में किश्तवाड़, डोडा, उधमपुर और आसपास के इलाकों में आतंकियों के साथ कई मुठभेड़ें हुई हैं। खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवादी पाकिस्तान सेना और ISI की मदद से सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News