Jammu Kashmir : विधानसभा सत्र में जोरदार हंगामा, इस मुद्दे पर गरमाया माहौल
Saturday, Mar 15, 2025-12:50 PM (IST)

जम्मू डेस्क(तनवीर सिंह) : जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में आज का दिन हंगामे भरा रहा। इस दौरान विधानसभा में भाजपा साउथ के विधायक नरेंद्र सिंह रैना और विधायक विक्रम रंधावा ने सतवारी में दुकानदारों को हुए नोटिस जारी को लेकर आवाज उठाई।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस Highway की ओर आने वाले लोग ध्यान दें, वाहनों की लगी लंबी कतारें
इस दौरान नरेंद्र रैना ने कहा कि अगर एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर दुकानदारों की बात हुई है कि जब तक उन्हें दुकान के बदले दुकान नहीं दी जाएगी तब तक यह उन्हें दुकानें खाली नहीं करनी पड़ेंगी लेकिन उन दुकानदारों को नोटिस जारी हुए हैं कि 19 मार्च तक उन्हें दुकानें खाली करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ेंः संयुक्त राष्ट्र में भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब, Kashmir को लेकर सुना दी खरी-खोटी
इस पर स्पीकर ने कहा कि वह जीरो ऑवर में जवाब देने के लिए किसी से नहीं कह सकते अगर उनकी मर्जी है तो वह इस पर जवाब दे सकते हैं। इस पर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया और दोनों विधायक बैल के पास आ गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here