J&K: फिर दिखी आतंकियों की हलचल, Kulgam में बाद अब इस इलाके में मुठभेड़ की आशंका, सेना Alert
Sunday, Aug 03, 2025-04:13 PM (IST)

हीरानगर (लोकेश) : सीमावर्ती इलाकों में लगातार बढ़ रही संदिग्ध गतिविधियों के बीच शनिवार को हीरानगर में दो से तीन महिलाओं की सतर्कता से सुरक्षा एजेंसियां एक बार फिर सक्रिय हो गईं। हीरानगर के वार्ड नं.13 की महिलाएं जब खेतों में घास काटने गईं, तो उन्होंने ढोकला क्षेत्र के पास झाड़ियों के पास दो अज्ञात और संदिग्ध लोगों की हलचल देखी। महिलाओं ने बिना समय गंवाए स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा तंत्र पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया।सूचना मिलते ही एसओजी टीम डीएसपी अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी हीरानगर आशीष शर्मा व बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के साथ मिलकर पूरे ढोकला नर्सरी क्षेत्र में घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।
यह ऑपरेशन देर रात तक चला, जिसमें घने खेतों, झाड़ियों और पगडंडियों को बारीकी से खंगाला गया। इस अभियान के दौरान जवानों ने अंधेरे व कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी बिना रुके सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई संदिग्ध गिरफ्त में नहीं आया था और न ही कोई ठोस सुराग मिला था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में गश्त और चौकसी को और अधिक कड़ा कर दिया है। इस पूरी घटना में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उस महिला ने, जिसने साहस और सजगता का परिचय देते हुए तुरंत संदिग्ध हलचल की जानकारी दी। यह दर्शाता है कि अब सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिक भी देश की सुरक्षा में सतर्क और सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। प्रशासन ने भी ग्रामीणों से अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दी जाए। यह तलाशी अभियान सिर्फ एक रूटीन सुरक्षा कार्रवाई नहीं, बल्कि उन ताकतों को दिया गया एक कड़ा संदेश है, जो भारत की शांति और अखंडता को चोट पहुंचाना चाहते हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसओजी और बीएसएफ का यह संयुक्त ऑपरेशन यह साबित करता है कि देश की सीमाएं पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और सजग हैं।
पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी, ड्रोन से हो रही हेरोइन तस्करी की कोशिशें
गौरतलब है कि हीरानगर, सांबा और कठुआ जैसे सीमावर्ती इलाके पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों की घुसपैठ के प्रयासों का लगातार सामना करते रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप भेजने की कोशिश की गई थी, जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने समय रहते जब्त कर देश को एक बड़ी साजिश से बचा लिया। वहीं 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट हैं कि इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ या ड्रोन के जरिए गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश हो सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here