J&K : इस इलाके में हो रही थी हमले की तैयारी... सुरक्षा बलों के हाथ लगा जखीरा

Sunday, Apr 06, 2025-08:04 PM (IST)

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। कुपवाड़ा पुलिस और भारतीय सेना की 47RR की सेना ने कुपवाड़ा जिले के कंडी वन क्षेत्र में सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन (SADO) के दौरान युद्ध जैसे सामान का एक बड़ा जखीरा सफलतापूर्वक बरामद किया है।

बरामद की गई वस्तुओं में

1.  01 मशीन गन,
2.  07 मिश्रित हैंड ग्रेनेड,
3.  90 लूज राउंड,
4. एक चीनी निर्मित दूरबीन,
5. दो सोलर मोबाइल चार्जर और साथ ही विदेशी मूल के स्लीपिंग बैग सहित कपड़े और बड़ी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां शामिल हैं।

इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू की गई है। यह संयुक्त अभियान संभावित खतरों को वास्तविक रूप लेने से पहले ही बेअसर करके क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा करने के लिए सुरक्षा बलों के संकल्प को उजागर करता है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News : गृहमंत्री Amit Shah पहुंचे जम्मू-कश्मीर, हुआ शानदार Welcome

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News