Kashmir News : घरों में ही रहें लोग, जारी हुआ Alert
Tuesday, Feb 04, 2025-10:43 AM (IST)
बांदीपोरा(मीर आफताब): अधिकारियों ने बताया कि राजदान दर्रे पर तेज आंधी और बर्फानी तूफान के कारण बर्फ हटाने के काम में बाधा उत्पन्न हुई है, जिससे गुरेज-बांदीपोरा मार्ग को फिर से नहीं खोला जा सका।
यह भी पढ़ेंः Kashmir से जुड़ी बड़ी खबर, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एस.डी.एम.) गुरेज मुख्तार अहमद ने एक परामर्श में कहा कि सीमा सड़क संगठन (बी.आर.ओ.) द्वारा लगातार प्रयासों के बावजूद खराब मौसम के कारण सड़क को जोड़ा नहीं जा सका।
यह भी पढ़ेंः Jammu में डर का माहौल, सोने से भी कतराते हैं लोग
एस.डी.एम. गुरेज ने कहा कि राजदान दर्रे पर आंधी/बर्फीला तूफान के कारण बर्फ हटाने के काम में बाधा उत्पन्न हुई है। बी.आर.ओ. द्वारा अथक प्रयासों के बावजूद वे आज गुरेज-बांदीपोरा मार्ग को खोलने में असमर्थ हैं। ड्राइवरों/यात्रियों से अनुरोध है कि वे सहयोग करें और घर पर सुरक्षित रहें। सभी से अनुरोध है कि वे यातायात परामर्श का पालन करें और संबंधित टी.सी.पी. से सड़क की स्थिति की पुष्टि करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here