Mata Vaishno Devi आने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, इस Route पर फिर शुरू हुई Vande Bharat

Sunday, Mar 09, 2025-12:37 PM (IST)

जम्मू डेस्क : Mata Vaishno Devi के भक्तों के लिए ये एक बहुत अच्छी खबर है कि नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी जाने वाली Vande Bharat Train को फिर से शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन जम्मू रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम के कारण कुछ समय के लिए बंद थी, लेकिन अब यह ट्रेन फिर से अपनी सेवा शुरू कर चुकी है।

इस ट्रेन का संचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन होता है, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी होगी। ट्रेन के रास्ते में अंबाला, कैंट, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट कैंट, और जम्मू तवी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकने की सुविधा है, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहुलियत होगी। 

ये भी पढ़ेंः  Breaking News:  कठुआ में लापता 3 लोगों के शव बरामद

भक्तों के लिए यह एक बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि यह ट्रेन उन्हें माता वैष्णो देवी के दर्शन करने में सहायक साबित होगी। यात्रा का आनंद लेते हुए भक्त अपनी श्रद्धा के साथ माता के दरबार तक पहुंच सकेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News