J&K Breaking : MP इंजीनियर रशीद को लेकर बड़ी खबर, Delhi Court ने सुनाया यह फैसला

Tuesday, Sep 10, 2024-04:46 PM (IST)

जम्मू डेस्क: लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रशीद को दिल्ली की अदालत ने जमानत दे दी है।

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir में शुरू हुई यह ऐतिहासिक यात्रा, गंदेरबल के DC ने दिखाई हरी झंडी

जानकारी के अनुसार आज दिल्ली की विशेष एन.आई.ए. अदालत ने आतंकी फंडिंग मामले में सांसद राशिद इंजीनियर को अंतरिम जमानत दे दी है। अदालत ने 2 अक्टूबर 2024 तक के लिए उन्हें अंतरिम जमानत दी है। बताया जा रहा है कि उन्हें आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने की अनुमति देने के लिए जमानत दी गई है।

यह भी पढ़ें :  BJP को लग सकता है बड़ा झटका, इस खास नेता के निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावना

गौरतलब है कि शेख अब्दुल रशीद को इंजीनियर रशीद के नाम से भी जाना जाता है। इंजीनियर रशीद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामूला सीट पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को हराया था। वह आतंकी फंडिंग मामले में जेल में बंद थे लेकिन आज अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News