वैष्णो देवी जाने वालों को अब नहीं होगी ऑक्सीजन में दिक्कत! श्राइन बोर्ड ने शुरू की नई पहल

Tuesday, Jul 23, 2024-01:09 PM (IST)

कटड़ा(अमित): श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हर साल त्रिकुटा पर्वत को हरा-भरा रखने के लिए लाखों की संख्या में पौधारोपण करता रहा है। पर इस बार श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा त्रिकुटा पर्वत के दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्र (जहां मानव का पहुचना असंभव है) में ड्रोन की मदद से पौधों के बीच का छिड़काव शुरू कर दिया गया। इस हेतु श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा मंगलवार को सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल घर के नेतृत्व में इस प्रक्रिया को त्रिकुटा पर्वत पर शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें :  कश्मीर के इस जिले में आग का तांडव, 10 दुकानें जलकर हुईं राख

इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने बताया कि यह पहली बार है कि जम्मू-कश्मीर के किसी पर्वत पर ड्रोन की मदद से सीड डिस्पर्सल होगा। उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड प्रशासन त्रिकुटा पर्वत को अधिक हरा-भरा रखना चाहता है, जिसके लिए इस बार ड्रोन की मदद से सीड डिस्पर्सल होगा। आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हर वर्ष लाखों की संख्या में पौधारोपण करता है पर इस बार नई पहल की गई है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News