Jammu Kashmir Breaking : कठुआ के बाद डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू
Tuesday, Jul 09, 2024-06:00 PM (IST)
डोडा/जम्मू(मीर आफताब/रविंदर): कठुआ जिले में आतंकी हमले के बाद अब डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बस में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, इस समय सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी Buses
जानकारी के अनुसार कठुआ जिले में सेना की गाड़ी पर हमले के बाद सुरक्षाबलों द्वारा पूरे जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस दौरान सुरक्षाबलों को डोडा जिले के ऊपरी इलाकों में गोली-गादी जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं और मुठभेड़ शुरु हो गई।