“हम हैं जनता के, वे हैं अपने गुलाम” – फातिमा पढ़ने से रोकने पर CM Omar Abdullah का जोरदार बयान
Monday, Jul 14, 2025-01:57 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : श्रीनगर में शहीद मजार पर फातिहा पढ़ने के बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यह दुखद है कि जो लोग खुद दावा करते हैं कि उनकी जिम्मेदारी केवल सुरक्षा और कानून व्यवस्था है, उनके निर्देश के अनुसार, हमें यहां फातिहा पढ़ने की अनुमति नहीं दी गई, हमें घर में नजरबंद रखा गया, जब गेट खुलने लगे, तो मैंने कंट्रोल रूम में इच्छा जताई कि मैं फातिहा पढ़ना चाहता हूं, कुछ ही मिनटों में बंकर लगा दिए गए। आज, मैंने सूचित नहीं किया, उनकी बेशर्मी देखिए, उन्होंने आज भी रोकने की कोशिश की... उन्होंने हाथापाई भी की, पुलिस कभी-कभी कानून भूल जाती है, मुझे आज क्यों रोका गया, प्रतिबंध कल के लिए थे... वे खुद को अपना गुलाम समझते हैं, अगर हम हैं, तो हम लोगों के हैं... हम यहां तब आएंगे जब हमें लगेगा।
ये भी पढ़ेंः J&K : मजार-ए-शुहदा पर CM Omar Abdullah के साथ धक्का मुक्की, तो वहीं Omar ने फांदी दीवार
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here