Actor Orry ने माता वैष्णो देवी में पी थी शराब, सामने आया Hotel मालिक का बड़ा बयान
Thursday, Mar 20, 2025-03:16 PM (IST)

जम्मू डेस्क : सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले इन्फ्लुएंसर ओरी हाल ही में माता वैष्णो देवी मंदिर गए थे, जहां उन पर शराब पीने का आरोप लगा है। कटरा होटल और रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर का बड़ा बयान सामने आया है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने माता वैष्णों देवी की पवित्रता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया है।
राकेश ने बताया कि कटरा में शराब का सेवन प्रतिबंधित है और यहां पर लहसुन-प्याज जैसे सब्जियों का उपयोग भी नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान पर शराब के सेवन से बचना चाहिए, ताकि क्षेत्र की धार्मिक भावना को नुकसान न पहुंचे।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से आई ' सीमा हैदर ' को हुई पांचवीं संतान, सचिन बना पिता
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, ओरी और एक रूसी नागरिक सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ कटरा स्थित एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। कानून के अनुसार, इस तीर्थ क्षेत्र में शराब और मांसाहारी भोजन का सेवन सख्त वर्जित है। इसलिए इस मामले ने स्थानीय प्रशासन और धार्मिक लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here