Breaking News: जम्मू-कश्मीर में Blast, मची अफरा-तफरी
Wednesday, Feb 05, 2025-12:46 PM (IST)
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कल रात नियंत्रण रेखा के पास केजी सेक्टर में विस्फोट हुआ है। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत ही एक्शन लेते हुआ स्थिति का जायजा लेना शुरु कर दिया। सुरक्षा बलों ने बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुंछ के केजी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार देर रात रहस्यमयी विस्फोट हुआ, शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि यह बारूदी सुरंग विस्फोट हो सकता है।
उन्होंने कहा कि घटना के सटीक कारण का पता लगाने के प्रयास जारी हैं, चाहे यह किसी जंगली जानवर की हरकत से दुर्घटनावश हुआ हो या इलाके में संदिग्ध गतिविधि के कारण। उन्होंने कहा कि तथ्यों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here